Eng vs Pak: बाबर आजम ने T20I में विराट कोहली व आरोन फिंच के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की



नई दिल्ली, जेएनएन। Eng vs Pak 2nd T20I Babar Azam new record: बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अपने बल्लेबाज की चमक बिखेरी। इस वक्त बाबर आजम टी20 के नंबर एक बल्लेबाज हैं वो पाकिस्तान टी20 टीम के कप्तान भी हैं। उन्होंने दूसरे टी20 में कप्तानी पारी खेलते हुए बेहतरीन अर्धशतक लगाया और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड के मामले में विराट कोहली व आरोन फिंच की बराबरी भी कर डाली। 

बाबर आजम ने की कोहली व फिंच की बराबरी

बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली और अब उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1500 रन भी पूरे कर लिए। क्रिकेट से सबसे छोटे फॉर्मेट में वो सबसे कम पारियों में 1500 पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले विराट कोहली और आरोन फिंच ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। विराट कोहली और आरोन फिंच ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1500 रन 39 पारियों में ही पूरे किए थे और बाबर आजम ने भी इतनी ही पारियों में ये कमाल किया। अब वो इस फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 1500 रन पूरे करने के मामले में विराट और फिंच की वर्ल्ड रिकॉर्ड बराबरी पर आ गए हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 44 पारियों में ये कमाल किया था।

T20I में सबसे कम पारियों में 1500 रन तक पहुंचने वाले चार बल्लेबाज

बाबर आजम - 39 पारी

विराट कोहली - 39 पारी

आरोन फिंच - 39 पारी

क्रिस गेल - 44 पारी

बाबर आजम की पारी, हफीज ने भी दिखाया जलवा

बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ 44 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली और 7 चौके लगाए तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट 127.27 का रहा। बाबर के अलावा फखर जमां ने भी 22 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। पहले विकेट के लिए फखर और बाबर के बीच 72 रन की साझेदारी हुई। तो वहीं दूसरी तरफ टीम के सीनियर बल्लेबाज मो. हफीज ने कमाल कर दिया। हफीज ने 32 गेंदों पर 5 चौके व 4 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 197.06 का रहा। बाबर व हफीज की अर्धशतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 20 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन बनाए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post