बिग बाजार, फूड बाजार पर अब रिलायंस का कब्जा, 24713 करोड़ में डील फाइनल


इस डील के बाद फ्यूचर ग्रुप की रीटेल और होलसेल बिजनस रिलायंस रीटेल ऐंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड (RRFLL) के अंतर्गत आ जाएगी। RRFLL रिलायंस रीटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की पूर्ण रूप से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी कंपनी है।

MukeshAmbaniET
    
नई दिल्ली
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रीटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि वह फ्यूचर ग्रुप की रीटेल ऐंड होलसेल बिजनस और लॉजिस्टिक्स ऐंड वेयरहाउसिंग बिजनस का अधिग्रहण करने जा रही है। इस डील के साथ ही बिग बाजार, फूड बाजार, ई-जोन और अन्य रीटेल बिजनस रिलायंस की हो गई। यह डील 24713 करोड़ में फाइनल हुई है। इस डील के बाद भारत के रीटेल बिजनस में रिलायंस बेताज बादशाह बन गई है।


फ्यूचर ग्रुप के रीटेल बिजनस में बिग बाजार, फूड बाजार, सेंट्रल, ब्रैंड फैक्ट्री और होम टाउन शामिल है। रिलायंस का रीटेल बिजनस Reliance Retail के नाम से है।

इस डील के बाद फ्यूचर ग्रुप की रीटेल और होलसेल बिजनस रिलायंस रीटेल ऐंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड (RRFLL) के अंतर्गत आ जाएगी। RRFLL रिलायंस रीटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की पूर्ण रूप से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी कंपनी है। वहीं फ्यूचर ग्रुप के लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग बिजनस पर रिलायंस रीटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL)का कब्जा होगा।


रिलायंस रीटेल ऐंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड (RRFLL) मर्जर के बाद बड़े पैमाने पर फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड में निवेश भी करेगी। वह 1200 करोड़ प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए निवेश करेगी और फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड में 6.09 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके अलावा वह 400 करोड़ इक्विटी वारंट के रूप में निवेश करेगी। कुल मिलाकर RRFLL के पास 7.05 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

ईशा अंबानी ने क्या कहा?


रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा: " फ्यूचर ग्रुप के प्रसिद्ध ब्रांडों के साथ-साथ उसके व्यावसायिक ईको सिस्टम को संरक्षित करने में हमें प्रसन्नता होगी। भारत में आधुनिक रिटेल के विकास में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमे आशा है कि छोटे व्यापारियों, किराना स्टोर्स और बड़े उपभोक्ता ब्रांडों की सहभागिता के दम पर रिटेल सेक्टर में विकास की गति बनी रहेगी, हम देश भर में अपने उपभोक्ताओं को बेहतर मूल्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

12 करोड़ किसानों को रिलायंस रीटेल से जोड़ने का लक्ष्य
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने रिटेल बिजनेस में 3 करोड़ किराना मालिकों और 12 करोड़ किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा था। फ्यूचर समूह के खुदरा व्यापार, थोक और सप्लाई चेन व्यवसाय के अधिग्रहण से रिलायंस अपनी स्थिती मजबूत कर रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post