Indian Railway: लखनऊ-जयपुर डबलडेकर फिर से दौड़ाने की तैयारी, फिजिबिलिटी की होगी जांच



लखनऊ, जेएनएन। Indian Railway: लखनऊ से जयपुर के बीच डबलडेकर एक्सप्रेस दौड़ाने का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट फिर से सुर्खियों में है। उस पर मंथन शुरू हो गया है और उसे चलाने को लेकर कवायद तेज कर दी गई है। जबकि करीब दो साल पहले इस प्रोजेक्ट को तैयार किया गया, लेकिन फिर इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। 

दरअसल, लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से जयपुर के बीच दो डबलडेकर एक्सप्रेस चलती हैं। पूर्वोत्त्तर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से जयपुर के बीच सीधी डबलडेकर एक्सप्रेस चलाने का प्रोजेक्ट तैयार किया। फिजिबिलिटी जांची गई। रुट चेक किया गया और उसके मुताबिक, कई स्टेशनों को जोड़ा व कइयों को रुट से हटाया गया। नए रुट में गुरुग्राम को जोड़ा गया, जिससे छात्रों को खासी राहत होने की उम्मीद थी। 

रेलवे प्रशासन ने टाइमिंग व शेड्यूल भी बनाया। ट्रेन सुबह लखनऊ से चलकर रात में जयपुर पहुंचनी थी। प्रोजेक्ट पूरी तरह तैयार था, लेकिन ट्रेन शुरू करने की तारीख नहीं तय हो पा रही थी। अंत में उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। इस पर लाखों रुपये भी खर्च हुए। अब एक बार फिर से लखनऊ जयपुर डबलडेकर एक्सप्रेस को कागजों से निकाला जा रहा है। पूर्वोत्त्तर रेलवे मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन की फिजिबिलिटी की फिर से जांच होगी और उसे दौड़ाने की तैयारी है। इसके लिए जल्द ही एक टीम भी बनाई जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post