रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरीं स्वरा भास्कर, बोलीं- इतना तो कसाब को भी नहीं...
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के साथ हो रहे बर्ताव को लेकर ट्विटर पर नाराजगी जाहिर की है.
![रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरीं स्वरा भास्कर, बोलीं- इतना तो कसाब को भी नहीं... रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरीं स्वरा भास्कर, बोलीं- इतना तो कसाब को भी नहीं...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/08/swara-Bhaskar-Rhea-Chakraborty.jpg?impolicy=website&width=360&height=285)
स्वरा भास्कर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर इस मामले पर बात करते हुए लिखा- 'मुझे नहीं लगता है कि कसाब को भी मीडिया पर इस तरह का witch-hunt झेलना पड़ा होगा और रिया चक्रवर्ती जिस तरह के मीडिया ट्रायल को फेस कर रही हैं! शर्म आनी चाहिए भारतीय मीडिया... हम सबको शर्म आनी चाहिए एक जहरीली तमाशा देखने वाली जनता होने के लिए, जो इस तरह की जगरीली चीजें देख रही है'. स्वरा ने इस ट्वीट के साथ #RheaDrugChat #SushantSinghRajput जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है.
बता दें कि स्वरा भास्कर इससे पहले भी इस केस को लेकर सोशल मीडिया के जरिए बात कर चुकी हैं. इससे पहले उन्होंने सुशांत केस में सीबीआई जांच को लेकर कहा था कि मुंबई पुलिस के काम पर सवाल उठाना सही नहीं है. वहीं नेपोटिज्म की बहस के दौरान भी स्वरा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी.
Post a Comment