West Bengal lockdown effect: आज नई दिल्ली से नहीं चलेगी हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, धनबाद समेत पूरे ग्रैंड कॉर्ड पर रहेगा सन्नाटा



धनबाद, जेएनएन। पश्चिम बंगाल में 31 अगस्त को फिर लॉकडाउन है। इस कारण रेलसेवा शनिवार से ही प्रभावित है। जोधपुर से हावड़ा जानेवाली डाउन जोधपुर एक्सप्रेस नहीं चली। रविवार को नई दिल्ली से चलने वाली नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस रद कर दी गई है। 31 को बंगाल से खुलने और बंगाल जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें रद रहेंगी। इस दौरान नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी, हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें रद होने की वजह से धनबाद नहीं आएंगी। हावड़ा दिल्ली रेल मार्ग ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर सन्नाटा रहेगा। प. बंगाल का सीमावर्ती होने के कारण वहां लॉकडाउन का प्रभाव धनबाद में देखने को मिल रहा है। 

पश्चिम बंगाल में संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान वहां सरकारी और निजी परिवहन सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। इसके मद्देनजर ट्रेनों को रद दिया गया है। इसके बाद सितंबर में भी तीन चार दिनों तक लॉक डाउन के दौरान परेशानी झेलनी होगी।

रद ट्रेनें 

  • 02302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी-30 अगस्त
  •  02301 हावड़ा नई दिल्ली राजधानी-31 अगस्त
  •  02307 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस- 31 अगस्त

 इनका नहीं होगा ठहराव 

  • 02801 / 02802 भुवनेश्वर नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस हिजली व पुरुलिया में नहीं रुकेगी। 
  • 02823/02824 भुवनेश्वर नई दिल्ली स्पेशल राजधानी हिजली में नहीं रुकेगी। 

आसनसोल-जसीडीह रूट की ट्रेनें भी होंगी रद

धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनों के साथ-साथ मेन लाइन होकर आसनसोल व जसीडीह रूट पर चलने वाली ट्रेनों को भी रद कर दिया गया है।

  • 02023 हावड़ा पटना एक्सप्रेस
  • 02024 पटना हावड़ा एक्सप्रेस 
  • 02213 शालीमार पटना एक्सप्रेस
  • 02214 पटना शालीमार एक्सप्रेस

Post a Comment

أحدث أقدم