Pandit Jasraj Passes Away: पंडित जसराज ने इस दुनिया को कहा अलविदा, लोग बोले- ‘एक युग का अंत’



नई दिल्ली, जेएनएन। Pandit Jasraj Passes Away: भारतीय शास्त्रीय संगीत की दुनिया को आज एक बड़ा झटका लगा है। शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित जसराज का निधन हो गया है। 90 साल की उम्र में पंडित जसराज ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। पंडित का निधन अमेरिका के न्यू जर्सी में हुआ है। इस बात की जानकारी उनकी बेटी दुर्गा जसराज ने दी। 

Read More:- Pandit Jasraj Songs: सिर्फ़ 4 फ़िल्मों के लिए पंडित जसराज ने दी थी आवाज़, जानिए कौन सी हैं?

पंडित जसराज के निधन की खबर देते हुए उनकी बेटी दुर्गा जसराज ने बताया कि, 'बड़े दुख के साथ हमें यह सूचित करना पड़ रहा है कि संगीत मार्तंड पंडित जसराज ने अमेरिका के न्यू जर्सी में सुबह 5:15 बजे अपनी कार्डिअक अरेस्ट के चलते अंतिम सांसें लीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान कृष्ण उनका स्वर्ग में प्यार से स्वागत करें जहां अब पंडित जी ओम नमो भगवते वासुदेवाय सिर्फ अपने प्यारे भगवान के लिए गाएंगे। हम प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को हमेशा संगीत में शांति मिले'।

पंडित जसराज, मेवाती घराने से ताल्लुक़ रखते थे। उन्होंने अपने पिता से म्यूज़िक सीखा था। 14 साल की उम्र से ही उन्होंने म्यूज़िक सीखने शुरू कर दिया था। जसरात दिन में करीब 14 घंटे रियाज़ किया करते थे। पंडित जसराज अपने जीवन काल में पद्म विभूषण, पद्म श्री संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, मारवाड़ संगीत रत्न पुरस्कार आदि सम्मानों से नवाजे जा चुके हैं। पंडित जसराज का जाना संगीत की दुनिया के लिए एक बड़ा खालीपन है। उनके निधन के बाद फैंस काफी भावुके हैं और इसे एक युग का अंत बता रहे हैं। देखें सोशल मीडिया पर फैंस कैसे दे रहे पंडित को श्रद्धांजलि।

Post a Comment

أحدث أقدم