Indian Railways : अब धनबाद होकर चलेगी पटना रूट की हावड़ा-अमृतसर पार्सल स्पेशल, अलेप्पी एक्सप्रेस शुरू करने की भी मांग
धनबाद, जेएनएन। Indian Railways हावड़ा से अमृतसर के बीच चलने वाली पार्सल स्पेशल ट्रेन अब धनबाद होकर चलेगी। 31 अगस्त से यह बदलाव होगा। इस दिन अमृतसर से चलने वाली पार्सल स्पेशल धनबाद होकर चलेगी। वापसी में हावड़ा-अमृतसर पार्सल स्पेशल ट्रेन तीन सितंबर से वाया धनबाद चलेगी। अब तक इस ट्रेन को हावड़ा से अमृतसर के बीच मेन लाइन पर चलाया जा रहा था। ट्रेन आसनसोल व पटना रूट पर चल रही थी। अब इसके रूट में बदलाव कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड ने सभी संबंधित जोन को इससे जुड़ा भी जारी कर दिया है।
दूसरी ओर, धनबाद के पार्सल ठेकेदारों से रेलवे ने पार्सल ट्रेन चलाने या पार्सल यानी जोड़ने से जुड़े सुझाव भी मांगे हैं। रेलवे की इस पहल के बाद स्थानीय पार्सल ठेकेदारों ने दिल्ली के लिए ट्रेन चलाने के साथ-साथ धनबाद अलेप्पी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। ठेकेदारों की ओर से बताया गया है कि अलेप्पी एक्सप्रेस मार्च महीने से बंद है। इस वजह से दक्षिण भारत से आने वाले सामान नहीं मंगवा पा रहे हैं। इससे काफी परेशानी हो रही है। इसके स्थाई समाधान के लिए अलेप्पी एक्सप्रेस को चलाया जाए।
إرسال تعليق