RBSE 12th Result 2020 Live Updates: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

RBSE 12th Commerce Result 2020 LIVE Updates, Rajasthan Board Result 2020, rajresults.nic.in: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने 12वीं के कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. आइए जानते हैं कैसे आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं छात्र.

RBSE 12th Commerce Result 2020 LIVE Updates, Rajasthan Board 12th Commerce Result 2020, rajresults.nic.in: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने 12वीं कॉमर्स के परिणामों की घोषणा कर दी है. बोर्ड के मुताबिक इस साल कॉमर्स में 94.49% छात्रों ने सफलता हासिल की है. इसमें 94.90 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं जबकि लड़कों के सफल होने का परसेंटेज 90.61 फीसदी है.
राजस्थान में 12वीं की परीक्षा में 9 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. यहां कॉमर्स की परीक्षा 5 मार्च 2020 से लेकर 3 अप्रैल 2020 तक आयोजित होने वाली थी लेकिन महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से कुछ विषयों की परीक्षाओं को टाल दिया गया था. इसके बाद जून में इन बाकी के विषयों की परीक्षाएं आयोजित हुईं.
परिणामों की घोषणा होने के बाद छात्र यहां इन वेबसाइट्स पर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं.
Rajasthan Board of Secondary Education के कॉमर्स का रिजल्ट चेक करने का तरीका
> rajresults.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
> RBSE 12th Commerce Result 2020 पर क्लिक करें.
> अपना रोल नंबर व अन्य जानकारी भरें और क्लिक करें.
> इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
> चाहें तो भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

बोर्ड कॉमर्स से पहले साइंस का रिजल्ट घोषित कर चुका है. 8 जुलाई 2020 को घोषित 12वीं साइंस के नतीजों के मुताबिक 2.18 लाख परीक्षार्थी पास हुए. राजस्थान में 12वीं साइंस सट्रीम में छात्र-छात्राओं का पास प्रतिशत 91.96 रहा. राजस्थान में अभी तक साइंस और कॉमर्स के नतीजे एक साथ घोषित किए जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण नतीजे अलग अलग जारी किए गए हैं.
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में यश शर्मा ने टॉप किया था और 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. साइंस में 91.96 फीसदी छात्र पास हुए. वहीं, 2019 में यह आंकड़ा 91.42 प्रतिशत रहा था. इसके अलावा 2019 में कॉमर्स स्ट्रीम में 91.46 फीसदी बच्चे पास हुए थे.

Post a Comment

أحدث أقدم