CBSE 10th Result 2020: 10वीं के नतीजे का बिहार में इंतजार, जानिए कहां व कैसे देखें रिजल्‍ट

पटना, जेएनएन। CBSE 10th Result 2020: केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) मंगलवार दोपहर 10वीं का रिजल्‍ट जारी कर सकता है। इसे लेकर बिहार में परीक्षार्थियों में उत्‍सुकता देखी जा रही है। इसके पहले बोर्ड ने सोमवार को 12वीं का रिजल्‍ट जारी किया था। परीक्षार्थी अपना रिजल्‍ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in पर देख सकते हैं। विदित हो कि सीबीएसई ने पहले ही कहा था कि वह 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 15 जुलाई तक जारी कर देगा।

विदित हो कि इस साल परीक्षा परिणाम में मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं किया जा रहा है। कोरोना संकट व लॉकडाउन के कारण जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं, उनमें इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर अंक दिए गए हैं। 12वीं के रिजल्‍ट में पटना जोन में 12वीं का रिजल्‍ट बेहतर नहीं हुआ है। अब देखना यह है कि 10वीं में पटना जोन का प्रदर्शन क्‍या रहता है।
दोपहर बार कभी भी जारी हो सकता 10वीं का रिजल्‍ट
सीबीएसई ने 15 जुलाई तक रिजल्‍ट जारी कर देने की घोषणा के बाद 13 जुलाई को 12वीं का रिजल्‍ट जारी कर दिया। इसके बाद अब नजरें 10वीं के रिजल्‍ट पर टिकी हैं। उम्‍मीद है कि मंगलवार की दोपहर 12 बजे के आसपास 10वीं का रिजल्‍ट आ जाएगा। सूत्र बताते हैं कि बोर्ड ने इसकी सभी तैयारियां कर ली हैं।

इन वेबसाइट्स पर देखें सीबीएसई 10वीं का रिजल्‍ट

10वीं का रिजल्‍ट देखने के लिए बोर्ड की इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाएं...
- cbseresults.nic.in
- cbse.nic.in
- results.nic.in
वेबसाइट पर कैसे देखें रिजल्‍ट, जानिए
- वेबसाइट पर 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- परीक्षार्थी का रोल नंबर भरें, फिर सबमिट करें।
- स्‍क्रिीन पर रिजल्ट आ जाएगा।
(नोट: अधिक ट्रैफिक के कारण अगर वेबसाइट नहीं खुले तो इंतजार करें। कुछ देर बाद साइट जरूर खुलेगा।)

एसएमएस पर भी देखें रिजल्‍ट
- इसके लिए UMANG मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।

Post a Comment

أحدث أقدم